गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव स्थित मिसराइन चक के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। हमलावर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा हैं। जख्मी युवक अमित कुमार ने बताया कि वह एक लड़की से करीब डेढ़ साल से प्रेम करता था। इसी बीच उसकी शादी कहीं सेट हो गई। शादी सेट होने के आठ महीने पहले अपनी प्रेमिका को छोड़ दिया और बात करना भी बंद कर दिया। शादी के बाद प्रेमिका ने बातचीत शुरू की और एक बार फिर बात होने लगी। इसकी भनक प्रेमिका के भाई को लग गई, जिसके बाद उसने धमकी देते हुए घात लगाकर हत्या की नीयत से चाकू से वार कर दिया। जख्मी युवक सदर अस्पताल में भर्ती जख्मी युवक को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है। जख्मी युवक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी उपेंद्र राय के 21 साल के बेटे अमित कुमार राय के रूप में की गई है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख्मी अमित कुमार बाइक पर सवार होकर अपनी दीदी के घर सोनहुला जा रहा था। इसी बीच वह जैसे ही गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव स्थित मिसराइन चक के पास पहुंचा ही था कि तभी दो की संख्या में मौजूद नामजद युवकों ने उस पर चाकू से वार कर दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।