Drishyamindia

शादी का झांसा देकर शोषण, आरोपी अरेस्ट:बेतिया में 2 साल से था प्रेम-प्रसंग, लड़की के परिजनों के साथ मारपीट का आरोप

Advertisement

बेतिया में एक युवक पर अपनी बहन की ननद को प्रेम जाल में फंसाने और शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप है। घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मंझरिया गांव निवासी जावेद आलम (21) के रूप में की गई है। मामले में युवती (20) ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमें आरोप है कि युवती के भाई की शादी आरोपी की बहन के साथ हुई है। जिसका फायदा उठाकर वह बराबर उसके घर पर आता जाता करता था। इसी दौरान उसने युवती को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया। 2 साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। घुमाने के लिए बुलाया था नरकटियागंज प्रेम जाल में फंसाने के बाद युवती को घुमाने के लिए नरकटियागंज बुलाया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिया। इस तरह उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब युवती शादी का दबाव बनाती थी, तो टाल मटोल कर देता था। इसको लेकर वह उसके घर पहुंची और उसके परिजनों को भी बताया। लड़के के परिजन ने भी शादी से मना कर दिया। शादी से मना करने के बाद उसके परिजन अपने संबंधियों को भेजकर युवती के घरवालों के साथ मारपीट की और धमकी देने लगें। युवती शिकारपुर थाना पहुंची और आरोपी युवक पर केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक को रविवार को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े