बेतिया के इनरवा थाना क्षेत्र के खम्हियां गांव में 20 वर्षीय ने युवती ने प्रेमी से शादी नहीं होने से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान खम्हियां गांव निवासी रोबिना खातून के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका अपने प्रेमी से निकाह करना चाहती थी और इसके लिए दो बार घर से भी भाग गई थी। दो बार घर से भी भाग थी मृतका के पिता मंजूर मियां ने बताया कि उनकी बेटी को पढ़ाई के दौरान ही एक युवक से प्रेम हो गया था। बताया कि आठ दिन पहले दोनों प्रेमी नेपाल भाग गए थे। पिता की एफआईआर के बाद पुलिस ने लड़की को बरामद किया। लड़का पक्ष ने शादी का वादा किया था, लेकिन रोबिना ने अपने 164 के बयान में कहा कि वह अपनी मौसी के घर गई थी। इसके बाद दोनों फिर से भाग गए, लेकिन पुलिस की दबिश के कारण वापस लौट आए। मामले को पंचायत में सुलझाने की कोशिश की गई। परिवार वालों ने रोबिना को दूसरी जगह शादी करने का प्रस्ताव दिया, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। अंततः रविवार की देर शाम को उसने फांसी लगाकर जान दे दी। जांच में जुटी पुलिस इनरवा थाना प्रभारी ऋतुराज जायसवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा गया है। अभी तक परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।