झारखंड के कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के आरागारो गांव में एक विवाह समारोह के दौरान आइसक्रीम खाने से करीब डेढ़ दर्जन बच्चे और महिलाएं बीमार हो गए। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे समारोह में एक आइसक्रीम विक्रेता पहुंचा, जिससे लोगों ने आइसक्रीम खरीदकर खाई। कुछ ही देर बाद सभी की जीभ और तालु आपस में चिपकने लगे। आनन-फानन में सभी पहुंचे अस्पताल ग्रामीणों ने तुरंत सभी बीमार लोगों को सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रंजीत कुमार के अनुसार, सूचना मिलते ही इमरजेंसी वार्ड में अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती की गई। सभी मरीजों का इलाज कर उन्हें दवाइयां देकर घर भेज दिया गया है। अब वे सभी खतरे से बाहर हैं। जांच के लिए आइसक्रीम का लिया सैंपल चिकित्सकों के अनुसार, यह समस्या लंबे समय से रखी गई आइसक्रीम खाने या आइसक्रीम खाने के तुरंत बाद पानी पीने से होने वाले इन्फेक्शन के कारण हो सकती है। सुरक्षा के लिए आइसक्रीम का सैंपल लिया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पास इसे जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करके ही उनका सेवन करें।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/67a56f65-81dc-40c1-8643-632b0408d463_1738757948084-PVEz1X-300x300.jpeg)