मधुबनी में डीआरसीसी में 9 दिसंबर से प्रधान शिक्षक, टीआई-3 और सक्षमता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जा रही है। इस दौरान काउंसिलिंग में एक अभ्यर्थी से पैसे की मांग करने का मामला सामने आया है। इसका विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामले को लेकर 10 दिसंबर को अभ्यर्थी विपुर कुमारी डीईओ को जानकारी दी। दरअसल इंटरमीडिएट का मार्क शीट स्पष्ट दिख रहा था लेकिन झंझारपुर के बीपीएम राज कुमार ने पैसे की मांग की। पैसा नहीं देने पर उनके प्रमाण पत्र पर डाडटफुल लिख दिया गया। संबंधित काउंटर संख्या 4 पर डेटा ऑपरेटर पिंकूनाथ गुप्त मौजूद थे। वहीं दूसरे मामले में काउंटर संख्या 3 पर प्रतिनियुक्त बीपीएम हरलाखी विकास कुमार और मधेपुर के बीपीएम शशिभूषण कुमार ने भी एक अभ्यर्थी से पैसा की मांग की। उसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं तीसरे मामले में बीपीएम फुलपरास प्रेम कुमार ने एक अभ्यर्थी से 4000 रुपए की मांग की थी। इसका विरोध करने पर अधिकारियों से अभद्र व्यवहार किया गया। काउंसिलिंग में अवैध रूप से पैसा मांगने का मामला सामने आने के बाद डीईओ जावेद आलम ने संबंधित प्रखंड परियोजना प्रबंधक और डेटा एंट्री ऑपरेटर से 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है।