Drishyamindia

शिक्षिका का पति से तालाक, मायके वालो ने छोड़ा…अब मौत:पूर्णिया में 1 फरवरी को मकान मालिक ने बंधक बनाया था, परिजन बोलें- बाथरूम में गिरने से गई जान

पूर्णिया के कसबा के मदारघाट गांव में सरकारी स्कूल की शिक्षिका ऋतुराज बसंत (34) की शनिवार रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई। 1 फरवरी को रूम खाली न करने पर मकान मालिक ने शिक्षिका को कमरे में 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा था और घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया था। घटना के 20 दिन के बाद ही शिक्षिका की मौत हो गई है। पीड़िता फिलहाल मायके में ही रह रही थी। वहीं अब शिक्षिका की मौत के बाद परिजनों का कहना है कि बाथरूम में पैर फिसलकर गिरने की वजह से सिर में चोट लगी, जिससे शिक्षिका की जान चली गई। पति को पसंद नहीं था पत्नी का सरकारी जॉब करना दरअसल, पति को ऋतुराज का सरकारी जॉब करना पसंद नहीं था, इस वजह से दोनों में दूरियां बढ़ी और फिर 2021 में शिक्षिका का तलाक हो गया। इसके बाद मायके वालों ने भी ऋतुराज से दूरी बना ली, तो वो किराए का कमरा लेकर रह रही थी। ऋतुराज का एक बच्चा भी है, जिसे वो मायके में रखती थी। बच्चे की देखभाल के लिए मायके वालों को हर महीने खर्च भी भेजती थी। वो कसबा के तीनपनिया इलाके में श्रवण कुमार साह के मकान में पिछले 6 महीने से किराए पर रह रही थी। मकान मालिक की ओर से उसपर जबरन रूम खाली करने का दबाव बनाया जा रहा था। इसके कारण वो मानसिक रूप से परेशान रहती थी। 1 फरवरी को वो स्कूल के लिए निकल रही थी, तभी मकान मालिक श्रवण कुमार साह, उसकी पत्नी रेखा देवी और उसके दोस्त आए। वो कुछ समझ पाती तब तक उनलोगों ने मोटी रस्सी से उसे पिलर से बांध दिया। इसके बाद शिक्षिका का सारा सामान फेंक दिया था। मकान मालिक की पत्नी ने टीचर पर आरोप लगाया था कि वो 4 महीने से रेंट नहीं दे रही थी। वहीं पीड़िता ने बताया था कि ‘एक महीने से मकान मालिक ने बिजली-पानी बंद कर रखा था। स्कूल भी नहीं जाने दिया जाता था। वहीं पीड़ित शिक्षिका के बयान पर मकान मालिक श्रवण कुमार शाह, उनकी पत्नी रेखा देवी और दोस्त अनिल यादव, उनकी पत्नी रेखा देवी, इनके दोनों बेटे सुमित कुमार यादव और अमित कुमार यादव के खिलाफ कसबा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हालांकि बाद में दोनों ने बेल ले लिया है। पुलिस बोली- परिजनों ने आवेदन नहीं दिया घटना की जानकारी देते हुए कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि शिक्षिका की मौत की जानकारी मिली है, लेकिन परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े