Drishyamindia

शिव भक्तों ने खेली फागुन की पहली होली:भागलपुर में निकली भव्य निशान शोभायात्रा, भक्ति धुन पर झूमते दिखे शहरवासी; भजन और भंडारा का आयोजन

भागलपुर में बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल द्वारा रविवार को गौशाला प्रांगण से 11वीं भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा शहर भर में भ्रमण करते हुए बुढ़ानाथ मंदिर परिसर में समाप्त हुई। शोभायात्रा से पहले भक्तों ने महादेव की विशेष आरती की। इस पवित्र आयोजन में युवा, वृद्ध, महिलाएं और बच्चे भारी संख्या में शामिल हुए। श्रद्धालु पीले परिधान में नजर आए, और उनके कंधों पर निशान देखकर माहौल भक्तिमय हो गया। फागुन की पहली होली और भक्ति का उत्सव शोभायात्रा के दौरान फागुन की पहली होली खेली गई। भक्तों ने एक-दूसरे को बाबा महादेव के नाम पर अबीर-गुलाल लगाया। निशान लेकर गुजरने वाले शिवभक्तों पर फूलों की वर्षा की गई, जबकि ढोल-नगाड़ों की धुन पर भक्त झूमते और नाचते नजर आए। संध्या में भव्य भंडारे, मंदिर श्रृंगार और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे। इस शुभ अवसर पर बाबा बूढ़ानाथ भक्त मंडल के संजय शाह, प्रशांत टेकरीवाल, अमित कुमार, सुनील लाठ, विष्णु वर्मा, नितिन भूवानीका, सनी शर्मा, योगेश वर्मा, मृणाल शेखर सहित सैकड़ों भक्तगण और शहरवासी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े