बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा। जो 29 नवंबर तक चलेगा। विधानमंडल की ज्वाइंट सेशन सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण से इसकी शुरुआत होगी। शीतकालीन सत्र को लेकर शुक्रवार को विधान परिषद के सभापति की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इस दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी दलों के नेताओं से सत्र के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए सार्थक सहयोग देने की अपील की। नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने सहयोग का भरोसा दिलाया है। पक्ष और विपक्ष ने यह फैसला लिया है कि जनता के सवालों पर चर्चा होगी। शांतिपूर्ण माहौल में यह सब होगा। सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचेतक विरोधी दल अब्दुल बारी सिद्दीकी, सचेतक सत्तारूढ़ दल रीना देवी, बिहार विधान परिषद सदस्य प्रमोद कुमार, भूषण कुमार,भगवान सिंह कुशवाहा, विधान परिषद के सचिव अखिलेश कुमार झा, निदेशक आफताब हबीब मौजूद थे।