शेखपुरा में रविवार को जिला के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के बरारी बीघा गांव में खेलने के दौरान तालाब में डूबने से मासूम की मौत हो गई। मृतक की पहचान बरारी धरो मांझी के बेटे दिलखुश कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि घर के पास एक तालाब है। जहां खेलने के दौरान बालक का खिलौना अचानक तालाब में गिर गया। जिसके बाद बालक खिलौना निकालने तालाब में चला गया। जहां उसकी तलाब में डूबने से मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद बालक को अचेतावस्था में निकाला गया। ग्रामीणों ने बालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा लाया, जहां डॉक्टर ने बालक को मृत्यु घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक धारों मांझी को दो बेटे और पांच बेटी थी। बड़े बेटे की मौत डेढ़ साल पहले हो गई थी। जबकि दूसरे बेटे की मौत तालाब में डूबने से हो गई। इस संबंध में पुलिस सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में एक यूडी केस स्थानीय थाना में अंकित किया गया है।