Drishyamindia

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 5 दुकान राख:सहरसा में 8 लाख का नुकसान, महिषी थाना क्षेत्र की घटना

सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के राजनपुर बाजार में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इससे पांच दुकानों और एक मदरसे में लाखों रुपए की क्षति हुई। आग लगने के बाद स्थानीय ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। स्थानीय निवासी मोहम्मद मीर रिजवान ने बताया कि आग अचानक लगी और तेजी से फैल गई। इससे गौतम कुमार भगत की किराना दुकान, रणजीत सिंह की खाद-बीज की दुकान, संतोष कुमार की बर्तन की दुकान, रामबाबू की कपड़ा दुकान, मोहम्मद आरिफ की अचार की दुकान और मोहम्मद सरफराज के मदरसे में रखा सामान जलकर राख हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस अग्निकांड में लगभग आठ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगते ही स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को फोन कर बिजली आपूर्ति बंद करवाई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलते ही महिषी थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार के नेतृत्व में अग्निशमन दल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि फायर ब्रिगेड जल्द नहीं पहुंचती, तो नुकसान और अधिक हो सकता था। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। महिषी प्रखंड के प्रशासन ने प्रभावित दुकानदारों और मदरसा प्रबंधन को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े