Drishyamindia

शौचालय की टंकी में गिरने से दंपत्ति की मौत:सेंटिंग खोलन के दौरान पहले पत्नी गिरी, बचाने के लिए अंदर गया पति भी हुआ बेहोश; अस्पताल में तोड़ा दम

Advertisement

मुजफ्फरपुर के सकरा के मुरौल ब्लॉक के महमदपुर बदल गांव में गुरुवार दोपहर सेफ्टी टैंक में गिरने से दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दंपत्ति की पहचान मुरौल के अनिल सहनी व उसकी पत्नी परमिला देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद दंपत्ति के घर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ पहुंच गई। स्थानीय लोगों की ओर से जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सकरा थाने की पुलिस ने दोनों की लाश को शौचालय की टैंक से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घर में लगे सेंटिंग का तार खोल रहे थे पति-पत्नी घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि दंपति अपने घर में लगे सेंटिंग का तार खोल रहे थे। इसे खोलने के दौरान लकड़ी सेफ्टी टैंक में गिर गया, जिसके बाद परमिला देवी सेफ्टी टैंक में गिर गईं। इसे देख अनिल सहनी तुरंत पत्नी को बचाने के लिए शौचालय की टंकी में उतर गए। कहा जा रहा है कि अंदर उतरते ही अनिल सहनी बेहोश हो गए। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जब तक दोनों को अस्पताल पहुंचाया जाता, दोनों की मौत हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक, दंपत्ति के दो बच्चे हैं, जो फिलहाल अनिल सहनी के परिजन के साथ हैं। अनिल नया घर बना रहा था और उसमें शौचालय का टंकी बन रहा था। बताया जा रहा है कि अनिल साहनी गांव में रहकर मजदूरी करता था। सकरा थाना के दरोगा राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई है कि पति-पत्नी की शौचालय की टंकी में गिरने के बाद दम घुटने से मौत हो गई है। सेंटिंग खोलने के दौरान पहले पत्नी गिरी, फिर पति उसे बचाने के लिए नीचे उतरा। इसी दौरान दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से टंकी को जेसीबी से तोड़ कर दोनों की लाश को निकाला गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े