नालंदा में रविवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत वंशी बीघा गांव के समीप की है। मृतक की पहचान वंशी बीघा गांव निवासी स्वर्गीय सुखारी मांझी के (60) वर्षीय पुत्र विगन मांझी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि विगन मांझी शौच के लिए खेतों की ओर गए थे। तभी वंशी बीघा गांव से भट्ट बीघा जाने वाली कच्ची सड़क पर ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। ट्रैक्टर पर गिट्टी लदा हुआ था। वहीं, इस घटना के बाद चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घर वालों को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। जहां शव को देख चीख पुकार मच गई और चीत्कार गांव में गूंजने लगी। इसके उपरांत स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि राजीव कुमार, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के वरीय सदस्य रामशरण सिंह आदि लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को दुख की घड़ी में सांत्वना दिया। वहीं, इस मामले में हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। ट्रैक्टर की पहचान में पुलिस जुट गई है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।