Drishyamindia

श्री अनंत क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन:फाइनल में सुपौल ने मुजफ्फरपुर को 38 रनों से हराया, आरके रमन स्टेडियम में आयोजित

सुपौल के मरौना प्रखंड स्थित आरके रमन स्टेडियम, गनौरा परसौनी में आयोजित श्री अनंत क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सुपौल बनाम मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सुपौल ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में मुजफ्फरपुर की टीम 14 ओवर में 63 रन पर सिमट गई, जिससे सुपौल ने 38 रनों से जीत दर्ज की। रितेश बने मैन ऑफ द मैच सुपौल के गेंदबाज रितेश ने 3.1 ओवर में मात्र 7 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार मुजफ्फरपुर के रोहित को दिया गया, जिन्होंने तीन मैचों में 90 रन बनाए। बेस्ट बॉलर का खिताब सुपौल के कप्तान नंदन सिंह को मिला, जबकि मैन ऑफ द सीरीज मुजफ्फरपुर के सूर्य प्रकाश बने, जिन्होंने तीन मैचों में 48 रन और 4 विकेट लिए। विजेता को 51,000 और उपविजेता को मिले 31,000 रुपए फाइनल मुकाबले के विजेता सुपौल को ट्रॉफी के साथ 51,000 रुपए की पुरस्कार राशि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रदान की। उपविजेता मुजफ्फरपुर को 31,000 रुपए का इनाम जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुपौल के हाथों सौंपा गया। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में रोमांचक मुकाबला आयोजन समिति के अध्यक्ष और गनौरा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार ने टूर्नामेंट को बेहद सफल बताया। इस दौरान मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, मुखिया एकता यादव, अनिल आनंद, पूर्व मुखिया एजाज उल हक, लक्ष्मी देव यादव, हरि नारायण मंडल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों, जनप्रतिनिधियों, दर्शकों और अधिकारियों के लिए अलग-अलग केबिन बनाए गए थे। हजारों खेलप्रेमियों ने स्टेडियम में मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े