बेतिया में एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। हालांकि परिजन शराब पीने से मौत होने की बात कह रहे है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना जिले के नौतन थाना क्षेत्र के पूर्वी नौतन वार्ड नंबर 7 की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान पूर्वी नौतन के वार्ड नंबर 7 निवासी स्वर्गीय जगन्नाथ राम का 40 साल का बेटा उमेश राम के रूप में की गई है। सदर एसडीपीओ-टू रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के जख्म नहीं है। मौत का कारण पोस्टपार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। वहीं इधर मृतक की भाभी सुभासनी देवी ने कहा कि उनके देवर रमेश राम को गांव के ही किशोर राम गुरुवार की सुबह 10:00 बजे अपने साथ लेकर गए थे। देर शाम लोगों को सूचना मिली कि रमेश शराब पीकर गिरा हुआ है। वहीं देर रात एसडीपीओ रजनीशकांत प्रियदर्शी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच करते दिखे।