गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहीमा गांव में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। वही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। मृतक की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी उपेंद्र पाठक के बेटे अनीश पाठक(40) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने बहन के घर बरौली से बुधवार की रात अपने ससुराल बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गया था। इसी बीच खाना खाने के बाद वह सो गया लेकिन अचानक देर रात उसकी तबीयत बिगड़ी गई। जिसके बाद पत्नी समेत आसपास के लोगों ने उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे और शव देखकर विलाप कर रोने बिलखने लगे। साथ ही मृतक के ससुराल पक्ष पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाने लगें। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ससुराल से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत मृतक के परिजनों ने बताया कि अचानक उसकी मौत होना संदेह के घेरा उत्पन्न करता है। जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन लोगो द्वारा फोन क्यों नहीं किया गया। वहीं मृतक के पत्नी ने बताया कि मेरे घर में एक बूढ़े पिता है और एक दो वर्ष के मेरा बेटा है। इसके अलावा घर में कोई नहीं है। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई सिधवलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।