गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा गांव के चंवर स्थित विद्यालय भवन में एक 25 साल के युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा गांव निवासी शाह मोहम्मद के बेटे साबिर अली के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा गांव निवासी शाह मोहम्मद के सबसे छोटे बेटे साबिर अली देर रात घर से निकला था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी खोज शुरू की गई। इसके बावजूद कहीं कुछ पता नहीं चल सका। वहीं दूसरे दिन एक दोस्त ने घर आकर हत्या करने की जानकारी दी। सूचना मिलने पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार जांच करने पहुंचे। इस दौरान मृतक के परिजन ने युवक की हत्या कर शव को स्कूल के कमरे में लाने का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने गांव के दो युवकों को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है।