जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के मदुमावाद मोहल्ले में संदेहास्पद स्थिति में बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति का नाम अभिजीत कुमार उम्र 40 साल था। वह पटना के कंकड़बाग मोहल्ले के डॉक्टर कॉलोनी का निवासी बताया गया है। वे हर रोज पटना से आकर ड्यूटी करते थे। वहीं शाम को घर लौट जाते थे। जानकारी के अनुसार बुधवार को बैंक का काम खत्म करके वे पटना जा रहे थे। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर उनकी ट्रेन छुट गई। इसके कारण वे पटना नहीं जा सके और फिर बैंक के ग्राहक धर्मेंद्र कुमार के घर पर चले गए। वहीं खाना खाकर सो गए और सुबह में उनका शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फोरेंसिक की टीम को भी बुलाया जा रहा है। उप प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम सभी लोग काम खत्म करके घर जाने के लिए निकल गए। बैंक प्रबंधक भी पटना जाने के लिए निकले, लेकिन सुबह उनकी मौत की खबर मिली। मौत कैसे हुई इसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो रहा है।