क्राइम रिपोर्टर| गया अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शनिवार की रात अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत एसएसपी आशीष भारती ने निर्देशन में सभी थानाध्यक्षों द्वारा अपने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया और वाहनों की सघन जांच की गई। वहीं एसएसपी द्वारा भी शहरी थाना का औचक निरीक्षण कर उनकी सजगता व सतर्कता की जांच की गई। एसएसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के बेहतर संधारण के लिए फ्लैग मार्च एवं सघन वाहन जांच की गई। इस विशेष अभियान के तहत गया पुलिस के द्वारा सभी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर फ्लैग मार्च किया गया तथा सभी चेक पोस्ट एवं चौक चौराहों पर वाहनों की जांच की गई। इस मार्च का उद्देश्य जनता में विश्वास की भावना बढ़ाना, असामाजिक तत्वों में भय उत्पन्न करना, अपराधियों पर अंकुश लगाना और यातायात की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करना था। वहीं संध्या में एएसपी व सभी एसडीपीओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। शनिवार की देर रात्रि एसएसपी ने चंदौती, डेल्हा व रामपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर रवि प्रकाश के साथ चंदौती थाना, सिटी डीएसपी-2 धर्मेंद्र भारती के साथ रामपुर व डेल्हा थाना का औचक निरीक्षण कर ओ०डी० पदाधिकारी एवं गश्ती दल की सजगता और सतर्कता की जांच की गई। इसके बाद उन्होंने थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों को कांडों का त्वरित निष्पादन करने, फरार/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, अपराधियों/असामाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, आसूचना संकलन करने, प्रभावी पेट्रोलिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशदिए। साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को उनके कर्तव्यों के प्रति सजग और समर्पित रहने की प्रेरणा दी, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। थाना निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर रात्रि गश्ती और वाहन जांच में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा और सतर्कता की जांच की। उन्होंने उनके कार्यों की सराहना करते हुए जाम की समस्या से निपटने, प्रभावी ढंग से वाहन जांच करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एसएसपी ने बताया कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और बेहतर एवं दुरुस्त बनाना था।