Drishyamindia

संसद में पप्पू यादव बोले- ED गुंडागर्दी कर रही:MP के कारोबारी सुसाइड केस पर कहा- बच्चों से राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने को कहा गया

Advertisement

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को संसद में मध्यप्रदेश के कारोबारी के सुसाइड केस को लेकर ED पर निशाना साधा। उन्होंने सदन के अंदर दैनिक भास्कर की खबर दिखाते हुए कहा कि ‘ED कार्रवाई के नाम पर गुंडागर्दी कर रही है। रेड से परेशान होकर आष्टा में पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली। उनके बच्चे पर ED दबाव बना रही थी कि राहुल गांधी के खिलाफ बयान दो तो तुम्हें छोड़ देंगे। ये शर्मनाक है।’ 8 दिन पहले ED ने की थी छापेमारी सीहोर जिले के आष्टा में कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा का शव शुक्रवार सुबह घर में फंदे पर लटका मिला। 8 दिन पहले 5 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने परमार के इंदौर और सीहोर स्थित चार ठिकानों पर छापा मारा था। परिवार का आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर मनोज ने पत्नी के साथ सुसाइड किया। सुसाइड नोट में मनोज ने लिखा कि ‘राहुल गांधी जी आप हमारे बच्चों का ख्याल रखना। मनोज के बड़े बेटे जतिन ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बात करवाई। राहुल ने फोन पर कहा- हम साथ हैं। आपके परिवार का ख्याल रखेंगे।’ शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे आष्टा के कारोबारी मनोज परमार और पत्नी नेहा परमार का शव उनके ऑफिस की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर लटका मिला था। मौत के बाद उनका पोस्टमॉर्टम कराया गया। दोपहर करीब 12.30 बजे आष्टा से करीब 25 किमी दूर पुश्तैनी हसरपुर गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। ‘राहुल को गुल्लक गिफ्ट करने का आइडिया छोटे भाई का’ बेटी जिया ने कहा, राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुल्लक गिफ्ट करने का आइडिया मेरे छोटे भाई यश राज परमार का था। जब भारत जोड़ो यात्रा हमारे यहां से निकली थी तब मेरे छोटे भाई ने उन्हें अपना गुल्लक भेंट करने की बात कही थी। वो पिछले एक साल से गुल्लक में पैसे जोड़ रहा था। तब हमारे पिता भी यहां नहीं थे, वो दिल्ली गए हुए थे। हम खंडवा-बुरहानपुर के पास से गुजर रही यात्रा में गए तो राहुलजी ने गुल्लक ली और हमसे मुलाकात की। इसके बाद हम लगातार कांग्रेस के नेताओं से मिलते रहे। —————————————————————————– ये खबर भी पढ़िए… आष्टा कारोबारी सुसाइड केस- बेटे ने कहा, खून में कांग्रेस:राहुल गांधी हमारे साथ हैं; बेटी बोली- मौत से पहले ‘दो पल खुशी’ गाना गाया सीहोर जिले के आष्टा में कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा का शव शुक्रवार सुबह घर में फंदे पर लटका मिला। 8 दिन पहले 5 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने परमार के इंदौर और सीहोर स्थित चार ठिकानों पर छापा मारा था। परिवार का आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर मनोज ने पत्नी सहित सुसाइड किया। पूरी खबर पढ़िए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े