मुजफ्फरपुर में सोमवार देर शाम मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी-6 चौक के आगे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक युवक को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कन्हौली चौक निवासी यूसुफ मसीह के बेटे 45 वर्षीय दिनेश मसीह के रूप में की गई है। उसके चार बच्चे हैं। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया। दुर्घटना होते ही लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए skmch भेज दिया। आक्रोशित लोगों ने मिठनपुरा चौक जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। परिजन के आवेदन के आधार पर कार्रवाई होगी
मृतक दिनेश कि बहन ने बताया कि दिनेश वापस घर लौट रहा था। दिनेश सड़क किनारे पैदल चल रहा था। इसी दौरान मिट्टी लदे ट्रैक्टर कि चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मिठनपुरा थानाप्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। परिजन के आवेदन के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।