गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत महुगांव मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल से गिरकर बदरी करमटोली निवासी जोगेश्वर उरांव और गुनिया निवासी राज उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से देर रात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया। जहां चिकित्सक ने जोगेश्वर उरांव को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। जबकि बेहतर इलाज हेतु राज उरांव को गुमला रेफर कर दिया। चूंदरी मेला देख लौटने के दौरान हादसा घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे घटना की जानकारी ली। घटना के विषय में मृतक के परिजनों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर दोनों चूंदरी मेला देखकर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। इसी क्रम में माहुगाव मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर गिर गए और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आज पुलिस ने मृतक योगेश्वर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जप्त कर लिया।