समस्तीपुर में हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय को एसपी अशोक मिश्र ने निलंबित कर दिया है। वहीं, सिंघिया थाना में पदस्थापित एएसआई संजय यादव को लाइन क्लोज करते हुए मामले की जांच का आदेश दिया है। एएसआई सड़क पर ताश खेल रहे थे, इसलिए उनपर कार्रवाई हुई है। हाल के दिनों में एसपी ने सरायरंजन थाना अध्यक्ष को भी निलंबित कर दिया था। एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय का पिछले दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में शराब से जुड़ी बातचीत की जा रही थी। इस मामले में शिकायत मिलने पर रोसरा के डीएसपी सोनम कुमारी ने पूरे मामले की जांच कराई। जांच में मामला सत्य पाया गया। रोसरा डीएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। लाइन क्लोज कर एएसआई को बुलाया मुख्यालय एसपी ने कहा कि सिंघिया थाना में पदस्थापित एसएसआई संजय यादव का सोशल मीडिया पर बीच सड़क पर कुछ लोगों के साथ बैठकर ताश खेलने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के आधार पर इस मामले में उनको लाइन क्लोज करते हुए मुख्यालय बुला लिया गया है। साथ ही इस मामले में जांच का आदेश दिया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अन्य विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।