समस्तीपुर के चकमहेसी थाना क्षेत्र के हाजपुरवा गांव में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के मारकंडे गांव के भिखारी दास के बेटे राजीव दास (27) हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक शख्स के ससुर ननकी दास ने बताया कि उनका दामाद मजदूरी करता था। दो दिन पहले ही अपनी पत्नी और बच्चे से मिलने आए थे। शुक्रवार की रात जब वह बाजार से लौट रहे थे तो उन्हें हाजपुरवा चौक के पास सड़क पर बेहोशी की स्थिति में मिले। उन्हें उठाकर वह अपने घर ले गए लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने मामले की जानकारी अपने समधी को दी। शनिवार को जब उनके समधी समस्तीपुर पहुंचे तो जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। उन्होंने बताया कि उनके दामाद की मौत किसी वाहन के ठोकर से हुई है। हालांकि ठोकर किस वाहन से लगी है, यह जानकारी नहीं है। पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा है चकमेहसी थाना अध्यक्ष शिव ज्योति कुमारी ने बताया कि किसी वाहन की ठोकर से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। युवक अपने ससुराल चकमेहसी आया हुआ था। यह मुजफ्फरपुर का रहने वाला था। परिवार के लोगों ने इस मामले में किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई होगी।