बेतिया में तेज रफ्तार बेकाबू बाइक सवार तीन युवक पुल की रेलिंग से टकरा गए है। जिसमें एक की मौत हो गई है। जबकि, दो युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना नौतन थाना क्षेत्र के परसौनी तरकुलवा घाट की है। हालांकि, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नौतन के दक्षिण तेलुआ निवासी स्व छोटू सहनी के 24 वषीय बेटे दीपू कुमार के रूप में की गई है। जबकि, घायलों की पहचान 19 साल के विकाऊ कुमार और 20 साल के बेचू कुमार के रूप में की गई है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल विकाऊ और बेचू को इलाज के लिए जीएमसीएच में परिजनों को सहयोग से भर्ती कराया गया है। विकाऊ की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है। जबकि, बेचू का इलाज जीएमसीएच में ही चल रहा है। बताया जाता है कि दीपू कुमार अपने इकलौता कमाने वाला बेटा था। घर की सारी जिम्मेदारी दीपू पर ही थी। उसके पिता छोटू साहनी की पांच साल पहले ही मौत हो चुकी है।