बेगूसराय में 17 दिसंबर की देर शाम बखरी-मंझौल सड़क पर बखरी थाना क्षेत्र के शिवनगर के पास सड़क हादसे में घायल दूसरे युवक गंगराहो निवासी शंभू सहनी के बेटे सुमित कुमार की भी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। शिवनगर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी स्कूल बस में बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी थी। जिसमें बाइक पर सवार दो युवक गोढ़ियारी निवासी रामाशीष सहनी का बेटे विष्णु कुमार और गंगराहो निवासी शंभू सहनी का बेटा सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। लोगों ने कहा, बस गलत तरीके से नहीं रहती तो मौत नहीं होती स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों को निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिसमें बखरी गोढ़ियारी निवासी रामाशीष सहनी के बेटे विष्णु कुमार की बुधवार को अहले सुबह मौत हो गई थी। जबकि, गंगराहो निवासी शंभू सहनी के बेटे सुमित कुमार की आज मौत हो गई। मौत की सूचना पुलिस को दी गई, उसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में कराया गया है। घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि बाइक तेज रफ्तार में थी, लेकिन बस सड़क किनारे गलत तरीके से नहीं लगी रहती तो मौत नहीं होती।