बेतिया में सड़क दुघर्टना में घायल एक युवक की इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई है। घटना चनपटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतिया-मैनाटांड मुख्य मार्ग स्थित लौहियरिया चौक की है। हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची अस्पताल नाका थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। अस्पताल ओपी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धा गांव निवासी रामदेव पासवान के 28 वषीय बेटा अर्जुन पासवान के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में फर्द बयान दर्ज कर कार्रवाई के लिए संबंधित थाना को भेजा जाएगा। 29 नवंबर की शाम 5 बजे की है घटना मृतक के साला लौरिया थाना के विशुनपुरवा गांव निवासी बिंदेशवरी कुमार ने बताया कि घटना 29 नवंबर की शाम 5 बजे की है। लोहियरिया चौक के समीप बाइक की आमने-सामने की टक्कर में अर्जुन पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जहां स्थिति गंभीर होने पर रात्रि को रेफर कर दिया गया। परिजन उसे इलाज के लिए गोरखपुर रविदास हॉस्पिटल में ले गए। 1 दिसंबर को वहां से भी रेफर हो गया। गोरखपुर में ही अन्य निजी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा था। इसी बीच उसकी मृत्यु हो गई। अर्जुन ने हरियाणा के पानीपत में बीएड फाइनल किया था। उसका सीटेट का परीक्षा 14 जनवरी को था। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पत्नी सोनी देवी, दो बेटा प्रिंस कुमार (12) व पवन कुमार (10) और एक बेटी प्रिया कुमारी (9) है।