Drishyamindia

सड़क हादसे में पटना निवासी युवक की मौत, 4 घायल:कुंभ से लौट रहा था परिवार,अचानक मवेशी आने से अनियंत्रित हुई कार; जख्मियों का इलाज जारी

आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवां गांव के समीप रविवार की सुबह महाकुंभ से लौट रहे स्विफ्ट डिजायर कार और अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे में कार चला रहे पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार पर सवार पत्नी,पुत्र और पुत्री समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। टक्कर इतना जोर की थी कि स्विफ्ट डिजायर कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, घटना की सूचना पाकर शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत पुलिस बल के साथ फौरन वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। मृतक पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के दरवेसपुर गांव निवासी संतोष कुमार (41) पेशे से एलआईसी एजेंट थे। जबकि जख्मियों में उनकी पत्नी अंजू गुप्ता,पुत्र सचिन कुमार, पुत्री सानिया कुमारी और उसी जिले के मरसलामी थाना क्षेत्र के पटना सिटी निवासी अशोक साव की पत्नी और मृतक की सास मीना देवी शामिल है। कुंभ से लौटने के दौरान हुआ हादसा मृतक के चाचा सतेन्द्र साह ने बताया कि उनका भतीजा संतोष कुमार गुप्ता,अपनी पत्नी अंजू गुप्ता, पुत्र सचिन कुमार, पुत्री सानिया कुमारी और सास मीना देवी के साथ शुक्रवार को अपने स्विफ्ट डिजायर कार से खुद ड्राइव कर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए थे। शनिवार की रात सभी लोग प्रयागराज से वापस पटना लौट रहे थे। लौटने के क्रम में संतोष कुमार गुप्ता ही कार ड्राइव कर रहे थे। रविवार की सुबह जैसे ही उन लोगों की स्विफ्ट डिजायर कार शाहपुर के इटवां गांव के समीप पहुंची। तभी अचानक उनके कार के सामने मवेशी आ गया। जिसकी वजह से उनकी उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे जा रही अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिसमें उनके भतीजे संतोष कुमार गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार पर सवार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद स्थानीय थाना और स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। पुलिस ने दी फोन कर सूचना जिसके बाद पुलिस ने फोन कर परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे। जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस सदस्य अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े