Drishyamindia

सड़क हादसे में मासूम समेत 3 लोगों की मौत:10 गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट, घायल बोले- शराब के नशे में था पिकअप ड्राइवर

Advertisement

पूर्णिया में शराब के नशे में धुत पिकअप चालक ने 13 लोगों को कुचल डाला। ये हादसा इतना भयावह था कि इसमें 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 10 लोग घायल हो गए। कुछ घायलों को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जबकि 7 से अधिक लोगों को इलाज के लिए पूर्णिया GMCH में एडमिट कराया गया है। घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत धोकवा की है। वारदात के वक्त पिकअप को तेज रफ्तार में देख मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी। कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने तो भागकर अपनी जान बचाई। हादसे की जानकारी मिलते ही धमदाहा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मासूम समेत तीनों लोगों की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, वारदात के बाद से चालक घर छोड़कर फरार है। मृतकों घायलों में ये शामिल मृतक की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के डोकवा गांव निवासी मुकेश मुनि के 7 साल के बेटे अमरदीप कुमार, भगवान ठाकुर के बेटे 55 साल के ज्योतिष ठाकुर और एक अन्य के रूप में की गई है। वहीं, घायलों में मनीषा कुमारी ,ट्विंकल कुमार, पूनम देवी, राजेश मुनि, अभिनंदन कुमार सहित अन्य शामिल हैं। चश्मदीदों और घायलों ने हादसे को लेकर क्या बताया? घटना के चश्मदीद और घायल ट्विंकल कुमार ने बताया कि पिकअप चालक सोनू की साइड देने को लेकर गांव के ही रहने वाले बाइक चालक से आपसी कहासुनी और गाली गलौज हुई थी। शोर शराबे की आवाज सुनकर वार्ड पार्षद समेत स्थानीय अपने घरों बाहर निकले, जिसके आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। यहां पहुंचे लोगों ने पिकअप चालक सोनू कुमार को समझाकर किसी तरह घर भेज दिया। कहा जा रहा है कि कुछ देर बाद ही पिकअप चालक सोनू गाड़ी लेकर आया और तेज रफ्तार में सड़क के पास खड़े लोगों को रौंद दिया। हादसे को अंजाम देकर पिकअप चालक सोनू गांव के ही कालीबाग से धमदाहा की ओर फरार हो गया। घायल ने बताया कि आरोपी ड़्राइवर सोनू शराब के नशे में था। पुलिस फिलहाल आरोपी पिकअप चालक की खोजबीन कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े