शेखपुरा-लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार को सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना सिरारी थाना के पास की है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान लखीसराय के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नदियामा गांव निवासी अमलेश सिंह का बेटे शुभांकर कुमार के रूप में हुई। शुभांकर सिरारी बाजार से किराना सामान खरीदकर घर लौट रहा था। इसी बीच लखीसराय से शेखपुरा की ओर आ रहे ट्रक ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल शुभांकर को थाना वाहन से सदर अस्पताल शेखपुरा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई सिरारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 7