Drishyamindia

सड़क हादसे में 20 दिन के बच्चे की मौत:तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन ले जा रहे थे अस्पताल, बाइक हुई अनबैलेंस; 3 घायल

Advertisement

आरा के नवादा थाना क्षेत्र के न्यू बहिरो लख के पास मंगलवार की शाम सड़क हादसे में बाइक पर सवार दुधमुंहे बच्चे की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बाइक चला रहे उसके मामा और उसको साथ लेकर बैठे नाना समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। नवादा थाना गश्ती पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दो की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। मृतक बच्चा गड़हनी थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी चंद्रभूषण यादव का 20 दिन का बेटा है। जबकि जख्मियों में संदेश थाना क्षेत्र के जनेसरा गांव निवासी 50 वर्षीय मुक्तेश्वर सिंह और उनका 18 वर्षीय बेटा गोलू कुमार, अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के बसेयां गांव निवासी मदन राय का 21 वर्षीय बेटा सौरभ राय है। इसमें नाना मुक्तेश्वर सिंह और गोलू कुमार मामा लगता है। वर्तमान में मुक्तेश्वर सिंह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के घोड़पोखर गांव में कई सालों से अपना मकान बनाकर रहते हैं। जख्मी सौरभ राय वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के न्यू बहिरो लख गांव में अपना मकान बनाकर रहता हैं। मृत दुधमुंहे बच्चे की नानी कलावती देवी ने बताया कि 20 नवंबर को वह महावीर टोला स्थित निजी अस्पताल में पैदा हुआ था और जब वह पैदा हुआ तो वह काफी कमजोर था और उसकी स्थिति ठीक नहीं थी। इसके कारण उसे उसी अस्पताल में आईसीयू में रखा गया था। तीन दिन पहले परिजन उसे डिस्चार्ज कर उसके ननिहाल घोड़पोखर गांव ले जा रहे थे। उसकी तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई। उसके नाना मुक्तेश्वर सिंह और मामा गोलू कुमार ने बाइक से उसे इलाज के लिए महावीर टोला स्थित निजी अस्पताल लाया। जबकि सौरभ राय बहिरो लख के पास स्थित समोसे की दुकान से समोसा खाकर वापस अपने घर लौट रहे थे। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सौरभ राय से टकरा गई। जिससे सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चिकित्सक ने देख दुधमुंहे बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मियों में प्राथमिक उपचार करने के बाद मृत बच्चे के मामा गोलू कुमार और सौरभ राय की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। जख्मी मृत बच्चे के नाना मुक्तेश्वर सिंह का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना के बाद मृत बच्चे की मां पिंकी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े