बांका में एक सड़क हादसा हुआ है। इसमें 6 महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई। मंगलवार रात करीब 9 बजे अमरपुर-कजरैली मुख्य मार्ग पर कुल्हरिया रहीमगंज चौक के पास यह हादसा हुआ। मृतक बच्ची मिठी कुमारी की मां निर्मला देवी अपनी बीमार बेटी को रतनगंज में डॉक्टर को दिखाकर ऑटो से घर लौट रही थीं। रहीमगंज चौक के पास ऑटो चालक की लापरवाही से बच्ची मां की गोद से सड़क पर गिर गई और ऑटो के पहिए के नीचे आ गई। लोगों ने तुरंत बच्ची को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ऑटो को किया जब्त हादसे की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम करने का प्रयास किया। हालांकि, अमरपुर थाने के दारोगा राजीव रंजन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और ऑटो को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मृतक बच्ची के परिजनों से लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। घटना के बाद से बच्ची की मां और परिजन बेहद दुखी हैं।