Drishyamindia

सड़क हादसों में 2 युवकों की मौत, 1 घायल:शिवनगर के पास स्कूली बस में बाइक सवार ने मारी टक्कर; बखरी में अज्ञात वाहन से कुचलकर इकलौते बेटे की मौत

Advertisement

बखरी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में घायल हुए 3 में से 2 युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, एक युवक जिंदगी और मौत से निजी अस्पताल में जूझ रहा है। सड़क हादसे की दोनों घटनाओं के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पहली घटना बखरी-बेगूसराय मुख्य सड़क पर मंगलवार को देर हुई। जहां शिवनगर गांव के पास गलत तरीके से सड़क किनारे लगे स्कूली बस में बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। बाइक पर सवार बखरी गोढ़ियारी निवासी रामाशीष सहनी का पुत्र विष्णु कुमार (22) एवं बखरी थाना क्षेत्र के ही गंगराहो निवासी शंभू सहनी का पुत्र सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया‌। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां विष्णु की मौत हो गई, जबकि सुमित की हालत गंभीर देखकर उसे बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि शिवनगर के समीप स्कूल बस पहले से लगी हुई थी। तभी तेज रफ्तार हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक पर सवार युवक ने पीछे से जोरदार टक्टर मार दी। जिसमें बाइक स्कूल बस के अंदर घुस गई, वहीं, बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। दूसरी घटना बखरी अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार की देर शाम हुई थी। उसे हादसे में अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल अलौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी राजेश चौधरी के इकलौते बेटे मनीष कुमार (20) को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी आज अहले सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। इकलौते पुत्र की मौत से कोहराम मचा हुआ है। बेगूसराय के निजी अस्पताल में मौत के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा पुलिस पोस्टमार्टम सहित आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। परिजनों ने बताया कि मनीष मजदूरी करता था। शनिवार को वह सामान लेने के लिए बखरी बाजार आया था। यहां से वापस लौटने के दौरान पेट्रोल पंप के समीप किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया‌ आसपास के लोग उसे बगल के अस्पताल लेकर गए। जहां स्थिति गंभीर रहने पर बेगूसराय रेफर कर दिया गया था। बेगूसराय के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष फजल अहमद अंसारी ने बताया कि दोनों शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े