सीवान में गुरुवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सियाड़ी मठिया के रहनेवाले 2 लोग सदर अस्पताल के ओपीडी में आपस में ही भीड़ गए।मामले में पीड़ित विशाल कुमार ने बताया कि गांव के ही रहनेवाले मुकेश कुमार ने गांव में बांधकर पिटाई की थी। इसको लेकर सदर अस्पताल में जांच कराने के बाद केस करने के लिए जा रहे थे। तभी ओपीडी में ही दूसरे पक्ष के लोग पहुंचकर मारपीट करने लगे। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि गांव में मारपीट की सूचना मिली थी। आवेदन मिलने के बाद दोनों पक्षों के विवाद को सुलझाने की कोशिश की जाएगी। इसमें जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 4