समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर गांव में शनिवार शाम दो गुटों के बीच झड़प और गोलीबारी हुई। घटना में दोनों ओर से एक-एक व्यक्ति को गोली लगी है। एक पक्ष से मोहम्मद फारुख तो दूसरे पक्ष से चिंटू झा जख्मी हुए हैं। मोहम्मद फारुख को बाएं हाथ में गोली लगी है, जबकि चिंटू झा को जांघ में बुलेट लगी है। दोनों का उपचार समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर एएसपी संजय पांडे मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। एक-दूसरे पर मारपीट और गोलीबारी का लगाया आरोप घटना के संबंध में एक पक्ष के मोहम्मद फारूक ने कहा कि लंबे समय से हम जमीन जोत रहे हैं, लेकिन मोहम्मद मुस्तकीम और उनके साथ के लोगों ने आज जमीन जोतना शुरू कर दिया। अपने लोगों के साथ वहां पहुंचे तो उन लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट में कई लोग जख्मी हुए हैं, इसी दौरान गोली चली है। दूसरे पक्ष के चिंटू झा ने कहा कि जमीन मोहम्मद मुस्तकीम की है। उसकी जमीन पर मोहम्मद फारूक और उनके लोग अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं। आज यह लोग जमीन जोत रहे थें, इसी दौरान मोहम्मद फारूक और उनके लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट के बाद गोली चलाई गई। बयान लिया जा रहा है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी एएसपी संजय पांडे ने कहा कि मोहम्मद मुस्तकीम और मोहम्मद फारूक के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, लेकिन इस विवाद के बारे में अब तक पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी। आज दोनों गुटों के बीच मारपीट और गोलीबारी हुई। दोनों ओर से एक-एक व्यक्ति जख्मी हुए हैं। जिनका उपचार चल रहा है। घटनास्थल से कुछ शराब की बोतलें भी बरामद की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घायलों का बयान लिया जा रहा है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।