समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान नक्षत्र ठाकुर के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर हसनपुर थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मृतक नक्षत्र ठाकुर के बेटे कृष्ण ठाकुर ने कहा कि पिता सुबह 4:00 बजे घर से शौच के लिए निकले थे, लेकिन काफी देर तक वह वापस नहीं लौटे। लोगों को लगा कि वह कहीं घूमने के लिए चले गए हैं। इसी दौरान ग्रामीणों ने शोर मचाया कि पोखर के पास एक शव पड़ा हुआ है। जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो पाया कि उनके पिताजी का शव था। घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि घटना की सूचना पर शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले को लेकर परिवार की ओर से अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।