Drishyamindia

समस्तीपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट-गोलीबारी:बेटे को लगी बुलेट और पिता लाठी-डंडे के हमले से घायल, जमीन को लेकर विवाद

Advertisement

समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र के दरबा अकौना वार्ड- 5 में सोमवार शाम पट्टीदारों के बीच मारपीट और गोलीबारी हो गई। बेटे को गोली लगी और पिता मारपीट में घायल हो गए। गोलीबारी में जख्मी धर्मेंद्र राय और मारपीट में जख्मी उनके पिता बिंदेश्वर राय को उपचार के लिए पटोरी के अनुमंडलीय अस्पताल में ग्रामीणों ने भर्ती कराया। जहां से दोनों को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। धर्मेंद्र राय को बाएं जांघ में गोली लगने की बात बताई गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। जख्मी धर्मेंद्र राय ने कहा कि पट्टीदार बृजकिशोर राय, विद्यार्थी राय से काफी लंबे समय से चार कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार शाम सभी लोग दरवाजे पर बैठकर आग ताप रहे थे। इसी दौरान उन लोगों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडे से मारने लगे। आसपास के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल घायल ने कहा कि मारपीट के दौरान बृजकिशोर राय ने गोली चला दी। जो मेरे जांघ में लगी है। गोली की आवाज पर जब आसपास के लोगों की भीड़ जुटी तो सभी मौके से फरार हो गए। हल्ला होने पर जुटे ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को पटोरी के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच मारपीट हुई है। अब तक के अनुसंधान में गोली से जख्मी की बात सामने नहीं आई है। हलई थाने की पुलिस को मौके पर भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आवेदन के आधार पर मामले में प्राथमिक की दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े