समस्तीपुर जिले के लगूनिया रघुकंठ वार्ड 46 मोहल्ला में जमीनी विवाद में पड़ोसी ने एक बुजुर्ग को फरसे से वार कर जख्मी कर दिया। जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी की पहचान गांव के सहदेव चौधरी के पुत्र विजयकांत चौधरी के रूप में की गई है। सदर अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। जख्मी विजयकांत ने बताया कि बुधवार शाम वह अपने घर के बगल की जमीन की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी राम चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, भारत चौधरी और शत्रुघ्न चौधरी अचानक आ कर कहने लगे कि यह मेरी जमीन है, आप क्यों सफाई कर रहे हैं। इसी बात पर विवाद होने पर पहले कहा सुनी हुई। फिर चारों ने मिलकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान राम चौधरी ने फरसा से सिर पर वार कर दिया। जिससे वह लहू लुहान हो गए । हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में जख्मी विजयकांत चौधरी के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें राम चौधरी, लक्ष्मण चौधरी ,भारत चौधरी एवं शत्रुघ्न चौधरी को आरोपी बनाया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।