Drishyamindia

समस्तीपुर में बुजुर्गों का होगा 5 लाख का मुफ्त इलाज:70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू

Advertisement

समस्तीपुरमें 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का काम सभी प्रखंडों में शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए समस्तीपुर स्वास्थ्य प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारी कर ली है। सिविल सर्जन डॉक्टर एसके चौधरी ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के कोई भी बुजुर्ग कोई भी जाति के हों, उन्हें सरकार के निर्देशन अनुसार आयुष्मान कार्ड बताया जाना है 20 नवंबर से जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू होगा। कार्ड बनवाने के लिए बुजुर्गों को कोई राशि नहीं देनी है। केंद्र पर पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। इस आयुष्मान कार्ड के जरिए वह एक साल में 5 लाख रुपए तक का उपचार करा सकेंगे । यह कार्ड के बनने से ऐसे बुजुर्गों को लाभ मिलेगा, जिनके परिजन बुजुर्ग होने के बाद उनकी देखरेख ठीक से नहीं करते। 54 हजार लोगों ने कराया है इलाज सिविल सर्जन ने बताया कि पहले से ही जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम चल रहा है। समस्तीपुर जिले में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 16,55,576 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया जाना था। अब तक 7 लाख 22, हजार 122 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। जिसमें से 54211 लोगों ने इस योजना के तहत अपने बीमारी का उपचार कराया है। इसके बदले सरकार को विभिन्न हॉस्पिटल को 54.18 करोड रुपए का भुगतान दिया गया है। 22 हॉस्पिटल मेंकरा सकते हैं उपचार आयुष्मान कार्डधारी समस्तीपुर जिले में 22 विभिन्न हॉस्पिटल में विभिन्न बीमारियों का इलाज करा सकते हैं। आयुष्मान निर्माण स्थल पर लोगों को जिले के नामित हॉस्पिटल की लिस्ट भी दी जा रही है। जिसमें जिले में कौन-कौन से अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के तहत निशुल्क उपचार कराया जा सकता है। इसकी भी जानकारी दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े