Drishyamindia

समस्तीपुर में विकास कार्यों को कैबिनेट ​​​​​​​से मिली मंजूरी:DM बोले- 200 करोड़ रुपए की लागत से ROB का निर्माण, सड़क और पुल समेत अन्य कार्य शामिल

Advertisement

समस्तीपुर में शुक्रवार को डीएम रोशन कुशवाहा ने संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई घोषणाओं की स्वीकृति मिलने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने जिन-जिन योजनाओं का निरीक्षण और शिलान्यास किया था, उन योजनाओं पर काम शुरू करने के लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए भोला टॉकीज और मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर 200 करोड़ रुपए की लागत से आरओबी का निर्माण होगा। जिससे अक्सर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। वहीं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुक्तापुर मोईन के चार चरणों में जीर्णोद्धार की योजना को स्वीकृति मिली है। पहले चरण में 38 करोड़ रुपए की लागत से पाथवे, वृक्षारोपण, खेलकूद और दुकानों का निर्माण होगा। जिससे लोगों को एक ही जगह पर फुर्सत के समय में वक्त बिताने का जगह प्राप्त होगा। सड़क और पुल निर्माण डीएम ने बताया कि जिले के शिवाजी नगर से गुजरने वाली करेह नदी के शंकर घाट पर आरसीसी पुल और बुधी गंडक नदी पर एक और पुल का निर्माण होगा। रोसरा में जाम की समस्या दूर करने के लिए बाईपास सड़क बनाई जाएगी।जिसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा नदियों में आने वाली बाढ़ से बचाव के लिए समस्तीपुर जिले से गुजरने वाली बालन और जमुआरी नदी के गाद्ध की सफाई कराई जाएगी इसके लिए 320 करोड़ की योजना को स्वीकृति मिली है। इस पर डीपीआर बनाया जा रहा है। जल्द ही इस पर निविदा के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। 35.72 करोड रुपए की लागत से पीपा पुल का निर्माण साथ ही बताया है कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की थी इस बैठक में समस्तीपुर जिले से गुजरने वाली गंगा नदी के मोहनपुर में पत्थर घाट से हरदासपुर 35.72 करोड रुपए की लागत से पीपा पुल का निर्माण कराया जाएगा। अगले 15 से 20 दिनों में इन सभी कार्यों का डीपीआर तैयार कर कार्य शुरू किया जाएगा । इन योजनाओं की कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े