समस्तीपुर में गुरुवार की शाम एक घर में आ लग गई। आग की लपटें तेजी से फैली और 25 से 30 घरों को चपेट में ले लिया। इससे सभी घर जल कर राख हो गए। इस घटना में लाखों की संपत्ति बर्बाद हुई है। वहीं, दो मवेशी भी जिंदा जल गए है। स्थानीय लोगों के अनुसार, देवेंद्र पासवान के घर से आग की लपटें उठी। तेज पछुआ हवा के कारण आग तेजी से फैल गई। जब तक लोग पहुंचे, तब तक आग काफी फैल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। पहले एक दमकल की छोटी गाड़ी पहुंची, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। इसके बाद दूसरी दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग कैसे लगी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना वारिसनगर थाना क्षेत्र के लखनपट्टी पंचायत स्थित लखनपट्टी गांव वार्ड-8 दलित बस्ती की है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे अधिकारी ग्रामीणों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बेकाबू को गई। इसके बाद दमकल गाड़ी को बुलाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना में पीड़ितों के घर में रखा सारा कीमती सामान जल गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल प्रवेश ने कहा कि ‘आग की सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन टीम को दी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि अब तक कितनी की क्षति हुई है, यह बताना मुश्किल है। लगभग 25 घर के जलने की सूचना है।’