बिहार के समस्तीपुर जिले में बिजली चोरी के तीन बड़े मामले सामने आए हैं। विद्युत विभाग ने सरायरंजन थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर अवैध कनेक्शन का खुलासा किया और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पहला मामला अख्तियारपुर में अवैध कनेक्शन का सामने आया है। अख्तियारपुर निवासी अमरजीत कुमार (पुत्र- राजेंद्र चौरसिया) ने बकाया बिल के कारण कटे हुए कनेक्शन को अवैध रूप से जोड़कर बिजली का उपयोग जारी रखा। इस चोरी से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 10,407 रुपए का नुकसान हुआ। इसके अलावा, उनके नाम पहले से ही 5,398 रुपए का बकाया था। दूसरा मामला जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत में अवैध बिजली इस्तेमाल का आया है। अमित कुमार, वार्ड नंबर 9, जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत में रहते हैं। उन्होंने 6,871 रुपए का बकाया रहने के बावजूद अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया, जिससे विद्युत कंपनी को 1,041 रुपए का अतिरिक्त नुकसान उठाना पड़ा। तीसरा मामला खालिसपुर में टोंका लगाकर बिजली चोरी का सामने आया है। पवन कुमार राय ने टोंका लगाकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया। इस कृत्य से विद्युत कंपनी को 9,911 रुपए का नुकसान हुआ। विद्युत विभाग ने की कड़ी कार्रवाई विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, सरायरंजन के कनीय विद्युत अभियंता ने इन तीनों मामलों की जानकारी दी। कुल मिलाकर इन बिजली चोरी के मामलों से 21,359 रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही लोगों से बिजली चोरी न करने और समय पर बिल भुगतान करने की अपील की गई है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/comp-43_1738949393-XqShNJ-300x225.gif)