Drishyamindia

समस्तीपुर में HPV वैक्सीन का टीकाकरण:सिविल सर्जन ने जागरूकता पर दिया जोर, कहा- 9-14साल की बच्चियों को दिया जाएगा टीका

Advertisement

समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर के एसएनसीयू हॉल में शुक्रवार को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की बच्चियों के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीन का टीका दिया गया। अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने की। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर एसके चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 600 डोज एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है। शुक्रवार को हसनपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को यह टीका लगा गया। इस मौके पर डीआईयू डॉ. विशाल कुमार, सदर अस्पताल के डीएस डॉ. गिरीश कुमार, चंदन राय समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सर्वाइकल कैंसर से बचाव का प्रभावी उपाय सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने एचपीवी वैक्सीन के महत्व को बताते हुए कहा कि एचपीवी संक्रमण महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण है। इस वैक्सीन से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है, जिससे संक्रमण और कैंसर का खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस अभियान को सुनियोजित ढंग से आगे बढ़ाने की योजना बना रहा है, ताकि अधिक से अधिक बच्चियों को इस घातक बीमारी से सुरक्षित किया जा सके। जिले में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे ताकि लोग इस टीकाकरण अभियान का पूरा लाभ उठा सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े