Drishyamindia

समस्तीपुर रेल विकास विस्तार मंच ने किया प्रदर्शन:भोला टॉकीज और मुक्तापुर रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग, आदोलन की घोषणा

Advertisement

शहर के भोला टॉकीज, मुक्तापुर, दलसिंहसराय रेल गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण शुरू करने की मांग को लेकर गुरुवार को रेल विकास और विस्तार मंच के बैनर तले जुलूस निकालकर लोगों ने मुक्तापुर रेल गुमटी के पास प्रदर्शन किया। मौके राम विनोद पासवान की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। संचालन सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। मौके पर वक्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार से ओवर ब्रिज निर्माण जल्द शुरू कराने की मांग की। अन्यथा निर्माण कार्य शुरू कराए जाने तक आंदोलन की घोषणा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। सभा के बाद सभी कार्यकर्ता जुलूस निकालकर मथुरापुर बाजार समिति, गंडक पुल, मगरदहीघाट, गणेश चौक, रामबाबू चौक, मारवाड़ी बाजार होते हुए समस्तीपुर स्टेशन चौक पहुंचे। घंटों नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। फिर कार्यकर्ता धरना पर बैठ गए। राजनीतिक दलों के नेताओं ने संबोधित किया मौके पर भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा को आइसा के लोकेश राज, भाकपा माले के अनील चौधरी, जयंत कुमार, बटाही ठाकुर, सुरेंद्र राम समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने संबोधित किया। अंत में एक प्रस्ताव पारित कर ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू किए जाने तक आंदोलन की घोषणा की गई। मौके पर रेल विकास और विस्तार मंच के संयोजक शत्रुघ्न राय पंजी ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण समेत कर्पूरीग्राम- ताजपुर- भगवान और केबल स्थान से कर्पूरीग्राम नई रेल लाइन निर्माण, रेल अस्पताल को अनुमंडल अस्पताल का दर्जा देने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण कार्य शुरू करने आदि मांगों को लेकर दो दशकों से भी अधिक समय से संघर्षरत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े