बिहार में शराबबंदी को लेकर सभी बॉर्डर इलाके में अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर सघन जांच अभियान करने का निर्देश जारी है। इसी क्रम में कैमूर के समेकित चेक पोस्ट मोहनिया पर वाहनों की जांच के लिए लगाई गई उत्पाद विभाग की टीम गायब दिखाई दी। उत्पाद अधीक्षक को किया सस्पेंड उत्पाद विभाग की लापरवाही से शराब माफिया लगातार शराब के वाहन आसानी से बिहार में प्रवेश करा रहे है। बता दें कि पिछले एक हफ्ते के अंदर इस बड़े चेक पोस्ट पर कोई भी शराब का वाहन नहीं पकड़ा जाना भी उत्पाद पुलिस की जांच पर सवाल खड़ा कर रहा है। दरअसल पहले इसी चेक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश से प्रवेश करने वाले वाहन प्रतिदिन पकड़े जाते थे। लेकिन आज हालात कुछ और ही है। पटना से आई जांच टीम ने भी उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए उत्पाद अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। उसके बावजूद हालत में सुधार नहीं हुआ। चेक पोस्ट से पदाधिकारी लापता गाड़ियों के स्कैन करने में लगे रजनीकांत गुप्ता ने बताया कि समेकित चेक पोस्ट पर एक पदाधिकारी और पांच जवान की तैनाती की जाती है। यहां पांच जवान लाइन में गाड़ियों की जांच तो कर रहे है, लेकिन पदाधिकारी कहां है पता नहीं। उन्होंने बताया कि हमलोग सभी गाड़ियों की जांच करते हैं। पिछले एक हफ्ते के अंदर कोई गाड़ी नहीं पकड़ी गई है। हालांकि एक हफ्ते पहले शराब की बोतल से भरा हुआ पिकअप पकड़ा गया था।