Drishyamindia

सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को साथ निश्चय योजना से जोड़ा:बांका में बच्चों को कम ब्याज में मिलेगा किताब का पैसा, रहने में भी होगी आसानी

Advertisement

बांका में डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को साथ निश्चय योजना से जोड़ा गया। अब बच्चों को कोर्स के फीस के अलावा रहने खाने और किताबों का भी पैसा बहुत ही कम ब्याज दर पर दिया जाएगा। प्रबंधक ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लेने के लिए छात्र-छात्राओं को तत्परता दिखाने की अपील की है। आरती खाल युवाओं के बाल कार्यक्रम से आईटीआई करने वाले 2 साल कोर्स के बच्चों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 2 लाख का ऋण दिया जाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार छात्रों को प्रेरित करते रहे है, ताकि छात्रों को पढ़ाई में कोई कठिनाई नहीं हो सके। बच्चों से तत्परता दिखाने की अपील डीआरसीसी प्रबंधक रजनीश राज ने बताया कि आर्थिक हल युवाओं के बल कार्यक्रम से आइटीआइ करने वाले दो साल कोर्स के बच्चे को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत दो लाख ऋण प्रदान करती है। जिसमें इलेक्ट्रीशियन, फीटर, आईसीटीएसएम एवर रेफ्रिजरेशन और एसी टेक्नीशियन जैसे कोर्स सम्मिलित है। प्रबंधक ने बच्चों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लेने के लिए तत्परता दिखाने की अपील की। बताया कि बच्चों को कोर्स फीस के अलावा रहने खाने और किताबों का भी पैसा बहुत ही कम ब्याज दर पर दिया जाएगा। प्रबंधक ने औद्योगिक प्रशिक्षण कैंपस में टाटा टेक की ओर से स्थापित केंद्र का भी निरीक्षण किया। जिसमें बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है। टाटा टेक सेंटर में आधुनिक तरीके से प्रशिक्षण जैसे प्लंबिंग का कार्य, आधुनिक लेथ मशीन, रोबोटिक आदि की भी जानकारी दी जाती है। इस संदर्भ में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े