शेखपुरा के बाऊ घाट थाने की पुलिस ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा जमाने के उद्देश्य से लगभग डेढ़ बीघा भूमि में लगे पेड़ को कटवा कर तालाब खुदवाने के मामले में ठाकुरवाड़ी के पुजारी और जेसीबी चालक को गिरफ्तार किया गया है। जबकि तालाब की खुदाई कर रहे जेसीबी को भी जब्त कर लिया गया है। बाऊ घाट थाना अध्यक्ष सोनम कुमारी ने कहा कि गिरफ्तार पुजारी की पहचान सहरसा जिला अंतर्गत सरखूआ कोपरिया गांव निवासी जागेश्वर सदा के बेटे योगेंद्र सदा के रूप में की गई है। जबकि जब्त जेसीबी का चालक करंडे थाना क्षेत्र के बेनीगंज गांव निवासी सीताराम यादव का बेटा सुधीर यादव बताया गया है। गिरफ्तार पुजारी और जेसीबी चालक को पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बाऊ घाट गांव के बगल में रघुनाथपुर डीह गांव में स्थापित एक ठाकुरवाड़ी के पास लगभग 6-7 एकड़ सरकारी भूमि है। जमीन पर शीशम के पेड़ लगे थे। जिला प्रशासन की ओर से जमीन पर खेल का मैदान बनाने की योजना है।