जमुई में एक ऐसा अनोखा सरकारी स्कूल जहां के बच्चे को पढ़ाई के साथ खेती की भी ट्रेनिंग दी जाती है। साखिकुरा मध्य विद्यालय के बच्चे कई प्रकार के सब्जियां उगा रहे है।जो पूरी तरह से जैविक है। बच्चों के द्वारा उपजाए सब्जियों का इस्तेमाल मीड डे मील में हो रही है। बच्चों को यह ट्रेनिंग स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक शिक्षिका के द्वारा दिया जाता है। बच्चों को खेती की ट्रेनिंग खुद स्कूल के हेडमास्टर शिव कुमार चौधरी दे रहे है। हेडमास्टर शिवकुमार चौधरी ने बताया कि स्कूल का परिसर में कुछ जमीन खाली पड़ा हुआ था। इसे खाली पड़े जमीन में स्कूली बच्चों को ऑर्गेनिक खेती को लेकर जानकारी दिए और स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर बच्चों के साथ खेती करने लगे। इससे पढ़ाई के साथ बच्चों के स्वास्थ्य भी अच्छे होंगे। स्कूल के लंच ब्रेक के समय बच्चों और स्कूल के कर्मियों के द्वारा खेती की जाने लगी। ऑर्गेनिक खेती को लेकर क्लास सिक्स से 8 तक के बच्चों को इसकी जानकारी दी गई। फिर बच्चों के साथ मिलकर सभी ने पहले कुछ सब्जियां लगाई। इसके बाद धीरे धीरे लगभग 12 से अधिक प्रकार के सब्जियां लगाई गई। इसमें आग,मूली,धनिया पत्ती,बैगन,टमाटर,सीम,भिंडी की खेती की गई। सब्जियों के देखभाल के लिए स्कूल के शिक्षक और कर्मी ने जिम्मेदारी ली। वहीं, सब्जियां तैयार होने के बाद इसका इस्तेमाल मिड डे मील में किया जाने लगा। जिससे हर दिन बच्चों को स्कूल परिसर से ही हल्दी भोजन मिलने लगी। सखीकुड़ा मध्य विद्यालय में बच्चों के द्वारा किया गए खेती की चर्चा पूरे जिले में होने लगी। आस पास के लोग बच्चों के इस मेहनत को देखने के लिए स्कूल पहुंचने लगे।