Drishyamindia

सरस्वती पूजा पर विशाल भंडारे का आयोजन:मोतिहारी के मठिया जिरात में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद का आनंद

Advertisement

मोतिहारी के मठिया जिरात में हिंदुस्तान सरस्वती पूजा समिति द्वारा आयोजित भव्य भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। चिरान मशीन प्रांगण में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भंडारे में श्रद्धालुओं को खीर, पूड़ी और सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया। पूजा समिति के युवा कार्यकर्ताओं ने पूरी तत्परता से व्यवस्था संभाली और सुनिश्चित किया कि भारी भीड़ के बावजूद सभी भक्तों को सुचारू रूप से प्रसाद मिले। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि सभी श्रद्धालु पहले मां सरस्वती का दर्शन-पूजन करते और फिर पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण करते। इस आयोजन ने सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया, जहां समाज के सभी वर्गों के लोग एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करते दिखे। हिंदुस्तान सरस्वती पूजा समिति के इस सफल आयोजन की स्थानीय लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा भाव का उत्कृष्ट उदाहरण भी बन गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े