Drishyamindia

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन में खूनी संघर्ष:बक्सर में जनरेटर संचालक से विवाद में दो युवक गंभीर घायल, गली में दोबारा जुलूस निकालने पर बवाल

Advertisement

बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घायलों की पहचान तिवाय गांव के गोविंद राजभर और विमलेश खरवार के रूप में हुई है। गोविंद राजभर ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान जनरेटर संचालक से विवाद हो गया था। जुलूस को गांव की गलियों से घुमाकर बाहर ले जाने की प्रक्रिया में मतभेद हुआ। जब मूर्ति को पहले से तय रास्ते से विसर्जन के लिए निकाला गया और दोबारा उसी रास्ते से ले जाने की बात उठी, तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसी दौरान जनरेटर संचालक विनय राजभर, कुंदन राजभर, अमिताभ राजभर और कृष्ण राजभर ने विवाद शुरू कर दिया। गोविंद राजभर के अनुसार, पहले धक्का-मुक्की हुई और जब उन्होंने विरोध किया तो उन पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया गया। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलने पर राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार से जब संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि खरपुरा के पास किसी विवाद की सूचना मिली थी, जिसे स्थानीय चौकीदार ने शांत करा दिया। हालांकि, तिवाय गांव की घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि यदि कोई लिखित शिकायत मिलती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल, घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है और गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े