Drishyamindia

सरायकेला- कांड्रा रोड में हादसा; ऑटो पलटा:शेन इंटरनेशनल स्कूल के पास की घटना, ड्राइवर सहित तीन लोग हुए घायल

Advertisement

सरायकेला- कांड्रा रोड में कांड्रा थाना के दायरे में आने वाले शेन इंटरनेशनल स्कूल के निकट सरायकेला से आ रहा ऑटो (JH05 DW 7470) पलट गया। यह ऑटो खरसावां से अखबार पहुंचा कर लौट रहा था। हादसे में ऑटो चालक इजरारुल हक घायल हो गया। वह कपाली का रहने वाला था। उसे साथ बिष्टुपुर पीएनबी में कार्यरत स्वीपर बुरूडीह निवासी गोपाल मुखी एवं एक अन्य सवारी भी घायल हो गए। बड़ा हादसा होने से बचा हादसे के बाद ऑटो पलटते हुए झाड़ियों में फंस गया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। ऑटो को पलटा हुआ देख बच्चों को स्कूल छोड़ने आए लोगों द्वारा घायलों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को नजदीक ही स्थित शिवम मेडिकल में इलाज के लिए भेजा गया। वहीं इसकी सूचना कांड्रा थाना को भी दी गई जहां तत्काल कांड्रा थाना पुलिस पहुंच कर घायलों की देखरेख के साथ ऑटो को निकालने में जुट गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े